Advertisement

रानी पोखरी में गिरे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत -जल्द ही वैकल्पिक पुल का निर्माण किया जाएगा


ऋषिकेश ,30 अगस्त । विगत शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित राज्य सरकार के रानी पोखरी के निकट जाखन नदी पर बने पुल के गिर जाने के बाद निरीक्षण करने आए।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कारणों से भी पुल गिरा है। उसकी निष्पक्ष रुप से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ जाखन नदी पर एक वैकल्पिक पुल का निर्माण भी किया जाएगा, किसे लेकर उन्होंने आज शाम को पीडब्ल्यूडी वन विभाग और एनएच के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक भी बुलाई है ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुल के गिरने का एक कारण नदी में हुए अवैधानिक खनन को भी माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुल के गिरने के बाद यह भी सामने आया है कि नदी में आए अधिक मात्रा में जलभराव के कारण बेशकीमती पेड़ों के साथ नदी के दोनों तटों पर स्थित बिजली के खंबे भी गिरने की दशा में आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल का निर्माण कर लोगों को राहत दिए जाने का कार्य भी किया जाएगा उनका कहना था कि पुल के निर्माण कार्य में वन विभाग से भी विचार विमर्श किया जा रहा है ।जो भी खामियां होगी उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा ।

त्रिवेंद्र रावत का कहना था कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आलू और भोगपुर के बीच विदांलना नदी के पास एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। जो कि जल्द पूरा हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी ।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह पुंडीर, सुबोध जायसवाल, सुधीर रतूड़ी ग्राम पंचायत रानीपोखरी, प्रेम पुंडीर, सतीश सेमवाल ,अमित शाह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *