ऋषिकेश, 30 अगस्त । गोविंद नगर स्थित झुग्गी बस्ती में नशे के कारोबार को लेकर नशा तस्करों में मारपीट हो गई , जिसमें एक युवक घायल हो गया। बताया गया कि बीती रात्रि दो गुटों में पीपल के पेड़ के नीचे स्मैक गांजा की तस्करी करने वालों के बीच संघर्ष हो गया ।
दोनों ओर से खूब लाठी-डंडे व पत्थरबाजी हुई। इस मामले में एक पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया कि गोविंद नगर झुग्गी बस्ती में लंबे समय से नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। यहां खुलेआम स्मैक, गांजा व शराब बेची जा रही है। रविवार रात्रि यहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईट-पत्थर से हमला हुआ।
जिसमें अंकित घायल हो गया। इस मामले में एक पक्ष की ओर से अंकित पुत्र रामाश्रय निवासी सुभाष बनखंडी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि 9:00 बजे जब वह हीरालाल मार्ग पर शिव मंदिर पीपल के पेड़ के पास पहुंचे ,तो उन पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
फिलहाल इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए यहां पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।
Leave a Reply