Advertisement

रानी पोखरी में एक महीने के अंदर कर लिया जाएगा नए पुल का निर्माण -पुष्कर सिंह धामी


ऋषिकेश, 30 अगस्त ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में 27 अगस्त को प्राकृतिक आपदा के कारण ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में गिरे भरभरा कर पुल का निर्माण एक महीने के अंदर पूरा कर लिए जाने के साथ एक सप्ताह में लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में काजूए का निर्माण किए जाने की बात कही है।

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी पोखरी में गिरे पुल का निरीक्षण किए जाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को ऋषिकेश व देहरादून के बीच आवा जाही कोई परेशानी ना हो इसके लिए शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी।

और उसमें पुल निर्माण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा। उनका कहना था की पुल निर्माण से पहले जाखन नदी के बीच काजूए का निर्माण भी एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा ।इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि पुल गिरने से संबंधित जो भी खामियां पाई जाएगी, उसकी जांच करवा कर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी ।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, ऋषिकेश उप जिलाधिकारी डा.अपूर्व जोशी के अतिरिक्त बीआरओ के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *