ऋषिकेश ,31अगस्त । एम्स में कार्यरत महिला ने एक युवक पर उसके कमरे में घुस कर उससे बलात्कार किए जाने का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है ।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि एम्स निवासी एक महिला पूजा चौहान काल्पनिक नाम द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि देवरारी नाम के व्यक्ति ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, जब उसने दरवाजा खोला , तो उसके द्वारा मेरे साथ बलात्कार का प्रयास करने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Leave a Reply