Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश पर रानीपोखरी पहुंची अधिकारियों की टीम ,वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए किया निरीक्षण


ऋषिकेश 31 अगस्त ।ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल के 27 अगस्त को गिर जाने के बाद मुख्यमंत्री हरीश धामी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाने वाले नदी में वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए गठित अभियंताओं की टीम ने मंगलवार की दोपहर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।

उल्लेखनीय है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री हरीश धामी सोमवार की दोपहर रानी पोखरी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे ।जिन्होंने एक सप्ताह के अंदर लोगों की सुविधा को देखते हुए नदी में वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किए जाने की घोषणा करते हुए अधिकारियों की टीम गठित की थी।

जिसमें शामिल मुख्य अभियंता गढ़वाल अयाज अहमद,अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार और अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल ने आज मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए एक सप्ताह के अंदर नदी में ही वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत क्षतिग्रस्त पुल के निकट नदी में 400 मीटर ऋषिकेश की ओर से तथा 400 मीटर देहरादून की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा ।

जिसमें देहरादून की और कुछ पेड़ों का कटान भी किया जाएगा। जिसके लिए वन विभाग से पेड़ों के कटान की अनुमति ली जाएगी ।जिसकी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसी के साथ क्षतिग्रस्त पुल के निकट हाई टेंशन बिजली के खंभों को हटाए जाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिससे वैकल्पिक मार्ग  के निर्माण कार्य को गति से किया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *