Advertisement

दो दर्जन से अधिक युवाओं ने “आप” पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के गढ़ में की सेंधमारी


 

ऋषिकेश 02सितंबर । -उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पाटी पूरे दमखम के साथ उतरने जा रही है। पार्टी का समूचे उत्तराखंड में तेजी से जनाधार बढ़ रहा है।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में पार्टी के प्रति क्रेज देखने को मिल रहा है। आप बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों के वोट बैंक में सेंधमारी करने की तैयारी में है।

हरिपुर कलां ग्राम सभा में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष महंत विनायक गिरी ने ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए हिमांशु नेगी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नीरज कश्यप को मंडल महामंत्री, अमित जोशी, अभिषेक चौहान एवं रमाशंकर जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी, अंकित डबराल को मंडल सह मंत्री नियुक्त किया।

पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी एवं ग्राम अध्यक्ष अशोक झा ने पार्टी की टोपी एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया

।इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी का पूरा फोकस बूथों की मजबूती पर है।मिशन 2022 फतह करने के लिए तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी तैयार है।उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों ,कार्यक्रमों एवं योजनाओं सहित भारतीय जनता पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार, जनता विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को मतदाताओं के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जन जन तक ‘आप’ के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत झौंक दें।

इस मौके पर पार्टी की सदस्यता लेने वालों में सौरव पुंडीर, हिमांशु निशाद, शुभम देव,अंशु, वरुण निशाद, चंदन पाल, प्राशु पाल,गौरव जोशी,आभिषेक सिंह,राहुल कुमार, अजय सिंह,संजू बाबा,सोनू शर्मा,राहुल भंडारी,बंटी तोमर,ओम,नवीन तिवारी,राज वालिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।कार्यक्रम के दौरान मनोज भट्ट, मनमोहन नेगी,विक्रांत भारद्वाज,नरेंद्र कठैत,सुधीर ध्यानी,प्रभात झा,अजय रावत उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *