ऋषिकेश, 24 मार्च ।ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर उस समय भगदड़ मच गई, जब निगम के गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग सड़क के किनारे रखें ,खो- खो में जा लगी ।इसके कारण आधा दर्जन खोके धू- धू कर जल उठे। जिसकी सूचना फार ब्रिगेड को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।प्राप्त समाचार के अनुसार आग दोपहर 1:00 बजे के करीब उस समय लगी ।जब नगर निगम द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड मे कबाड़ बीनने वाले कबाड़ी i द्वारा आग लगाई गई थी जोकि खो-खो तक जा पहुंची आग के कारण खो खे धू -धू कर जल उठे। जिसमें जय गंगे हेयर ड्रेसर, सोनू डेटिंग, स्पेयर पार्ट्स, चरण मोटरसाइकिल, ऑटो रिपेयरिंग की दुकानें जलकर राख हो गई ।जिसमें रखा सामान भी स्वाह हो गया। दमकल अधिकारियों का कहना है कि यह आग खो खो के पीछे बने डंपिंग जोन मेल लगी आग के कारण लगी है ।आग की सूचना पाकर नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं ।जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है ।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब से डंपिंग ग्राउंड बना है तभी से कूड़ा बीनने वाले लोगों द्वारा ही कूडे को खत्म करने के लिए समय-समय पर आग लगाते रहते है। जिसके परिणाम आज भी आग लगी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी लगी आग के कारण लोगों के सामान के जांच कर रहे हैं।
Leave a Reply