ऋषिकेश,03 सितम्बर । राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए शुद्ध हवा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्पर्श गंगा की टीम द्वारा चिकित्सालय प्रशासन को एयर प्यूरीफायर उपलब्ध करवाया गया।
शुक्रवार को स्पर्श गंगा टीम ने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां भारद्धाज को स्पर्श गंगा टीम की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से सरोज डिमरी के नेतृत्व में सरकारी चिकित्सालय में लगवाये गये स्पर्श गंगा टीम द्वारा प्रदुषण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि एयर प्यूरीफायर के लगाए जाने के बाद शुद्ध हवा मिलेगी वही स्पर्श गंगा के माध्यम से समय-समय पर गंगा की सफाई जन जागरण अभियान आदि कार्यक्रम के साथ पौधा रोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जाना भी है ।
उनकी संस्था स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूक अभियान के अंतर्गत गोष्ठी यां आदि भी आयोजित करती है ।
इस अवसर पर कार्य क्रम में स्पर्श गंगा टीम के सदस्य जयंत शर्मा, पार्षद रीना शर्मा ,कान्ता शर्मा, ऊषा जोशी ,अनिता तिवारी, विनोद भट्ट ,मूंगा देवी, दर्शनी देवी ,दिग्मबर नौटियाल ,विजय लक्ष्मी ,इंद्रा देवी, सीमा खुराना आदि भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply