ऋषिकेश,03 सितम्बर । 6 दिन पूर्व श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत यूसी को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया किविगत 28अगस्त को को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता ने आकर तहरीर दी कि मैं पूजा (काल्पनिक नाम) निवासी ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष मेरी जान पहचान राहुल रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत से अक्टूबर 2020 में हुई थी ,राहुल रावत निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर का है ।राहुल के द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाए गए और अब मुझसे शादी करने से इनकार कर रहा है।
इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें जिसकी शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश मे विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर उसकी जांच प्रारंभ की गई। और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई जिसके चलते टीम द्वारा नामदर्ज अभियुक्त राहुल रावत को गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply