Advertisement

लालतप्पड़ स्थित लिसा फैक्ट्री मे लगी आग , कर्मचारियों में मचा हड़कंप


ऋषिकेश,04अगस्त । लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में स्थित एक लिसा फैक्ट्री मे लगी अचानक आग के बाद फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फैक्ट्री से धूआं व आग की लंबी लपटें उठ रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं जो कि आग को बुझाने में जुटे हैं । शनिवार की दोपहर लगी आग को बुझाने के लिए फैक्ट्री मैं कार्यरत कर्मचारी भी अपने स्तर से आग बुझाने में लगे हैं , लेकिन आग भयंकर रूप से लगी है आग लगने की सूचना मिलने डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने भी मौके पर पहुंच गए हैं ।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है। फैक्ट्री के आस पास आबादी एरिया भी है। हालांकि, आग अभी आसपास क्षेत्रों में नहीं फैली है।

पुलिस ने बताया कि लिसा फैक्ट्री के पीछे आग लगी है, जिसमें तारपीन का तेल बनता है। तारपीन के तेल से भरे गोदाम में आग लगने से धुआं कई किलोमीटर आसपास क्षेत्रों में देखा जा रहा है। हालांकि, फैक्ट्री के दूसरे हिस्सा जिसमें तारपीन के तेल की पैकिंग की जाती है वह हिस्सा सुरक्षित है।

फिलहाल आग तारपीन के गोदाम में लगी हुई है, जिस को बुझाने का प्रयास चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *