Advertisement

सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीण करेंगे दो अक्टूबर से आंदोलन , पुल नहीं तो वोट नहीं – उदय सिंह


ऋषिकेश,0 5 सितम्बर । ढांगू विकास समिति द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ने वाली सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण के साथ सात सूत्रीय मांगों को लेकर जन जागरण किये जाने के साथ पुल नहीं तो बोट नहीं, के तहत लोगों को जागृत करने हेतु दो अक्टूबर से आंदोलन करेगी।

यह जानकारी ढांगू विकास समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने रविवार को ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि इस पुल के निर्माण की मांग को लेकर पिछले काफी समय से ग्रामीण आंदोलनरत हैं ।इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सहित तमाम जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिए गए।

उदय सिंह नेगी ने बताया कि सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की संकल्पना पौड़ी गढ़वाल के कई ब्लॉकों के 1000 से अधिक गांव को यातायात चंपावत गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी कम करने के साथ ही क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए की गई थी ।जिसे लेकर 18 मई 2021 को सिंगटाली मोटर पुल को पूर्व स्थान पर बनाए जाने का शासनादेश भी जारी किया जा चुका है ।

परंतु उक्त पुल के निर्माण की दिशा में अभी तक कोई भी धरातल पर कार्य नहीं किया गया है ।और ना ही मोटर के लिए प्रारंभिक बजट स्वीकृत हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उदय सिंह नेगी ने कहा कि यदि उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती।तो तमाम ग्रामीण 2 अक्टूबर से अपना आंदोलन प्रारंभ कर देंगे। आंदोलन का आरंभ करने से पहले तमाम गांव में पंचायते आयोजित की जाएगी ।जिसमें सभी के विचार भी आमंत्रित किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि अपने आंदोलन के दौरान पहले एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। जिसके बाद सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि साथ मिलकर क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा इस पुल के निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह से भी बातचीत हो चुकी है।

जिन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था। परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।उन्होंने कहा कि उक्त पुल के निर्माण किये जाने के साथ छः सूत्रीय मांगे हैं। जिसका शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो राम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पत्रकार वार्ता में समिति के उपाध्यक्ष भारत सिंह रावत ,संरक्षक विनोद बड़थ्वाल ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *