Advertisement

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा बंद तो, राजनीतिक यात्राएं क्यों -किशोर उपाध्याय


ऋषिकेश ,05 सितम्बर । उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उत्तराखंड में राजनीतिक यात्राएं निकाल रही है, तो राज्य की चार धाम यात्रा पर रोक क्यों लगाई गई है ।

यह हमला किशोर उपाध्याय ने देहरादून मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर बोलते हुए कहा कि आज कोरोना के चलते संपूर्ण उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सहित सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। यहां तक कि स्कूल भी बंद है। परंतु वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी यात्राएं प्रारंभ कर दी है।

उन्होंने कहा की चार धाम यात्रा के बंद होने से राज्य में चार धाम यात्रा से जुड़े होटल व्यवसाई हो या परिवहन व्यवसायी सभी आर्थिक तंगी से जुझते हुए भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिसे लेकर उनकी बातचीत प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की हुई है, परंतु अभी तक सरकार द्वारा इस दिशा में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जो कि उत्तराखंड वासियों के लिए दुर्भाग्य का विषय है ।

उन्होंने कहा कि होटल व परिवहन व्यवसाई अपनी समस्या को लेकर उनसे भी बात कर चुके हैं। जिनकी समस्या को उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इनकी समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र एक बैठक बुलाकर कोई शासन स्तर पर निर्णय लेना चाहिए ।

पत्रकार वार्ता में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केएस राणा, जयेंद्र रमोला ,पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष जय सिंह रावत, विजयपाल रावत ,मनोज गोसाई सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *