ऋषिकेश ,05 सितंबर ।उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में राज्य और भारत सरकार द्बारा परिवहन व्यवसायियों को कोविड-19 के दौरान परिवहन व्यवसायियों हुए आर्थिक रूप से नुकसान की भरपाई के लिए चालक परिचालकों को ₹2000 की आर्थिक मदद दिए जाने के साथ भारत सरकार के 16200 के सापेक्ष ₹18500 दिए जाने की मांग की गई ।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी की अध्यक्षता और महामंत्री दीप शर्मा के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान बैठक में कोविड-19 के अनुसार टैक्स में छह माह की छूट दिए जाने ,चालक परिचालकों को 6 महीने तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दिए जाने के अतिरिक्त वाहनों के सरेंडर पॉलिसी को पूर्व की भांति यथावत रखे जाने के अतिरिक्त हरियाणा राज्य में 10 टायर ट्रक का टैक्स ₹6330 है ,जबकि उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत ट्रकों का टैक्स 9500 रुपए है ,को संशोधित किए जाने की सरकार से मांग की गई है ।
बैठक में महासंघ के दलजीत सिंह मान ,मनोज ध्यानी, दिनेश बहुगुणा, कुंवर रावत सिंह ,आदेश सैनी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply