Advertisement

उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ ने सरकार से चालक परिचालकों को 2000 की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की


ऋषिकेश ,05 सितंबर ।उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में राज्य और भारत सरकार द्बारा परिवहन व्यवसायियों को कोविड-19 के दौरान परिवहन व्यवसायियों हुए आर्थिक रूप से नुकसान की भरपाई के लिए चालक परिचालकों को ₹2000 की आर्थिक मदद दिए जाने के साथ भारत सरकार के 16200 के सापेक्ष ₹18500 दिए जाने की मांग की गई ।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी की अध्यक्षता और महामंत्री दीप शर्मा के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान बैठक में कोविड-19 के अनुसार टैक्स में छह माह की छूट दिए जाने ,चालक परिचालकों को 6 महीने तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दिए जाने के अतिरिक्त वाहनों के सरेंडर पॉलिसी को पूर्व की भांति यथावत रखे जाने के अतिरिक्त हरियाणा राज्य में 10 टायर ट्रक का टैक्स ₹6330 है ,जबकि उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत ट्रकों का टैक्स 9500 रुपए है ,को संशोधित किए जाने की सरकार से मांग की गई है ।

बैठक में महासंघ के दलजीत सिंह मान ,मनोज ध्यानी, दिनेश बहुगुणा, कुंवर रावत सिंह ,आदेश सैनी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *