समय-सीमा में पूरे करें सभी निर्माण कार्य – रवि नाथ रमन
-ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी का कार्य तत्काल किए जाने के लिए किया निर्देशित
ऋषिकेश 24 मार्च । आगामी मई माह में प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने गढ़वाल के सभी जिला अधिकारियों सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देशित किया। बुधवार की दोपहर बाद ऋषिकेश नगर निगम में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन व पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरु गर्ग ने चार धाम यात्रा के दौरान अभी तक किए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा जिले के सभी अधिकारियों से प्राप्त किया ।जिसके बाद यात्रियों द्वारा यात्रा के मुख्य द्वार पर सुविधा हेतु लिखित शिकायतों एवं सोशल साइट्स, व्हाट्सएप पर की गई, शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। वही जनपद स्तर पर जिला अधिकारियों के नियंत्रण में यात्रियों की सहायता हेतु यात्रा मार्ग के बाधित होने पर संबंधित जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ यात्रियों के साथ चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम के संचालन की व्यवस्था को भी दुरुस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग ,निर्माण विभाग, बीआरओ ने अपने अपने क्षेत्र में किए गए सड़कों के निर्माण कार्यों का लेखा-जोखा रखा। तो वही पुलिस विभाग में यात्रा सीजन में यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक के दौरान जिला अधिकारियों के लिए यात्रा मार्ग पर अवस्थित निकायों पंचायतों की सफाई व्यवस्था को वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया। तो वही सुलभ इंटरनेशनल शौचालयों की साफ-सफाई को जुलूस किए जाने की बात भी सामने आई ।यात्रा मार्ग पर जल की व्यवस्था सुचारू किए जाने के साथ सूचना साइन बोर्ड भी लगाए जाने को लेकर काफी गंभीरता दिखाई गई। बैठक में यात्रा प्रारंभ होने से पहले बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक है अपने के लिए जनरेटर की व्यवस्था किए जाने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्थित आवास में उनकी पूर्व से मरम्मत किये जाने की व्यवस्था की गई है। तो वहीं श्री देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड के द्वारा चारों धामों में यात्रियों के दर्शन के बाद उन्हें दर्शन के बाद प्रसाद दिए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ।बैठक में केदारनाथ धाम मैं यात्रियों को बारिश से बचने हेतु सेट का निर्माण किए जाने के साथ ही उनके के जूते चप्पलों को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक स्थान का निर्माण किए जाने पर जोर दिया गया ।तो वही ठंड से यात्रियों को बचाने के लिए अलाव व्यवस्था किए जाने को कहा गया है ।बैठक में उत्तरकाशी चमोली बॉडी देहरादून हरिद्वार के जिला अधिकारियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे ।
Leave a Reply