ऋषिकेश 07 सितम्बर ।ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के निकट जाखंन नदी पर बने पुल के 27 अगस्त को ढय जाने के बाद लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया नदी में वैकल्पिक मार्ग सोमवार की देर रात पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण एक बार फिर बह गया है।
जिसके चलते लोगों की आवाजाही के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है ।लोक निर्माण विभाग के आर सी कैलकुरा ने बताया कि जाखन नदी पर बना पुल विगत 27 अगस्त को नदी में आए पानी के कारण ढय गया था।
जिसके बाद नदी में ही लोगों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा था ।जिसका आधार बनाएं जाने के बाद लोगों की सुविधा के लिए मार्ग को रविवार की देर शाम खोल दिया गया था। जिस पर लोग आवाजाही भी करने लगे थे ।
जिसका अभी 1 सप्ताह बाद डामरीकरण किया जाना था। लेकिन सोमवार की देर रात पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण एक बार फिर वैकल्पिक मार्ग बह गया है।
जिसमें पानी की निकासी के लिए लगाए गए ह्यूम पाइप भी बह गए ,सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है ,जो की स्थिति का आकलन कर रही है।
Leave a Reply