ऋषिकेश 7 सितंबर। आज सुबह अमित ग्राम में काली कमली धर्मशाला के पास कुछ लोगों ने एक युवक को वहां पर खड़ी एक जेसीबी में फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा । जिसको देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि युवक ने खुद ही जेसीबी से लटक कर आत्महत्या की है।
आनन-फानन में तुरंत वहां के पार्षद विपिन पंत को मौके पर बुलाया गया जिससे युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिन्होंने मृतक को जेसीबी से नीचे उतार कर उसके कपड़ों को खंगाला गया।
जिसमें यह पता चला कि मृतक लेबर का कार्य करता था मृतक युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है उसकी उम्र 33 वर्ष बतायी जा रही है। युवक की जेब से एक पर्ची भी मिली है जिसमें ममता गढ़वाली और दो फोन नंबर के अलावा गली नंबर 10 गुमानीवाला मनसा देवी फाटक भी लिखा हुआ है जब उसके कपड़ों को और खंगाला गया तो उसके पास एक पर्स भी मिला जिसमें कुछ तस्वीरें मिली है जिसमें एक तस्वीर में वह एक महिला के साथ भी दिखाई दे रहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है ।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जांच के बाद ही कुछ निश्चित पता चल पायेगा।
Leave a Reply