ऋषिकेश ,07 सितम्बर । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विगत05 सितम्बर को कोतवाली ऋषिकेश में दी गई तहरीर मैं शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि मेरी पुत्री पूजा काल्पनिक नाम उम्र 17 वर्ष जो कक्षा 11 में पढ़ती है।
जिसको 5 सितंबर 2021 को एक व्यक्ति जिसका नाम फरमान पुत्र याकूब जो अलावलपुर भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार का रहने वाला है ,मेरी लड़की को चिल्ला के जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया और उसकी गंदी तस्वीर खींची ।
यह बात मेरी लड़की ने मुझे बताई है किसे लेकर उसने फरमान के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई थी जिस पर पोस्को अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था । जिसे आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply