Advertisement

बारिश के बाद शहर में बदहाल हुई सड़कों पर नगर निगम ने किया पेचवर्क शुरू


सड़कों का निरीक्षण कर महापौर ने दिए पेचवर्क के निर्देश

परशुराम चौक से लेकर नंदू फार्म तक मेयर ने सड़कों का किया निरीक्षण

 

ऋषिकेश 09सितंबर । – बारिश के बाद शहर में बदहाल हुई सड़कों के वजह से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने पेचवर्क शुरू करा दिए हैं। फिलहाल उन्हीं स्थानों का चयन किया गया है जहां बारिश के बाद सबसे अधिक स्थिति खराब हुई है।

नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने आज दोपहर परशुराम चौक से लेकर नंदू फार्म तक सड़क का निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर हुए गड्ढों का निरीक्षण किया और तुरंत अधिकारियों से गढ्ढों को भरने के निर्देश दिए।महापौर ने बताया फिलहाल निगम के पास बजट का अभाव है जिसको देखते हुए अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर हुए गड्ढों के भरान के निर्देश दिए गए हैं।

 

उन्होंने बताया बारिश के बाद जिन क्षेत्रों की सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें तुरंत रिपेयर कराया जा रहा है।महापौर के अनुसार इस वर्ष मानसूनी मौसम लंबा खिचने और मूसलाधार बारिश के अधिक प्रभाव के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा बने हुए है। बारिश के समय इन गड्ढों से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जिसको देखते हुए सड़कों के पेचवर्क के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई तरुण लखेड़ा, जेई विनोद पुरोहित, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा,पार्षद उमा बृजवाल राणा, अनीता रैना, राधा रमोला, पूर्व सभासद बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगलान, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा,पूरन पवार, गोविंद चौहान, सुनील साहू मुरारी राणा, चरणजीत सिंह आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *