ऋषिकेश, 12 सितंबर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला स्थित एक सब्जी विक्रेता बिजली का करंट लगने से उस समय घायल गया, जब वह अपनी सब्जी की ठेली 11000 बोल्ट की लाइन के नीचे लगाने के लिए वहां पडे सरियों को हटा रहा था ।
राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार बलिया उत्तर प्रदेश निवासी सर्वेश पुत्र चंद्रिका प्रसाद जो कि शनिवार को अपने घर से ऋषिकेश आया था ,और रविवार की सुबह वह साढे ग्यारह बजे सब्जी की ठेली लेकर लक्ष्मण झूला पहुंचा था। जहां वह अपनी ठेली को 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन के नीचे लगाने के लिए वहां पड़े लोहे के सरियों को हटा ही रहा था।
कि सरिये मे अचानक बिजली का करंट फैल गया। जिसके कारण सर्वेश बुरी तरह से झुलस गया। जिसे वहीं पर खड़े लोगों ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती करवाया ,जहां उसका उपचार जारी है।
Leave a Reply