ऋषिकेश, 12 सितंबर । देशभर में फैले कोरोनावायरस को रोकने के लिए उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश में 16 जनवरी से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत 16 सेंट्रो पर 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले 1लाख30 हजार738 लोगों को कोवैक्सीन के साथ कोविडसील वैक्सीन लग चुकी है।
यह जानकारी ऋषिकेश नगर निगम के साथ ग्रामीण क्षेत्र के नोडल प्रभारी संतोष पंत ने देते हुए बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ महा अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश क्षेत्र में बने 16 सेंटरों पर कोवैक्सीन की पहली डोज 97135 लोगों को तथा कोविडसील की दूसरी डोज 89401 लोगों को लगाई जा चुकी है।
कुल मिलाकर लगाई गई वैक्सीन की संख्या 1,30, 738 है। यह वैक्सीनेशन का कार्य राजकीय चिकित्सालय, राधा स्वामी सत्संग हॉल में बने तीन सैंटरो, राजकीय महाविद्यालय, भरत मंदिर इंटर कॉलेज ,ज्योति विकलांग विद्यालय ,राम मंदिर आईडीपीएल ,ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्लास फैक्ट्री ,गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में लगाई गई है ।जिसमें 131 विकलांगो के साथ 40 गर्भवती महिलाओं को भी लगाई गई है। संतोष पंत ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले 38722 लोगों को फर्स्ट डोज के साथ 5358 लोगों को सेकंड डोज भी लग चुकी है, इसी के साथ 45 से अधिक की उम्र वाले 53055 लोगों को पहली डोज के साथ दूसरी डॉज 30988 लोगों को लगी है ।
उन्होंने बताया कि यह डोज 10 सितंबर तक लगाई जा चुकी है ।जिसमें दो मोबाइल वैन द्वारा भी लोगों को कोविड-19 की डोजघर घर जाकर लगा रही है, इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह महा अभियान अपने आप में ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में काफी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों की उत्साह पूर्वक भागीदारी है ।उनका कहना था कि कुछ लोगों द्वारा इस महाअभियान को लेकर भ्रम की स्थिति भी पैदा की गई है। उसके बावजूद भी यह अभियान अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है।
जिसमें राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है ।जोकि वैक्सीन की कमी नहीं होने दे रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन समाप्त होने पर आती है ,हमारे द्वारा भेजी गई रिक्वायरमेंट के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध हो रही है ।जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है ।
संतोष पंत ने सभी लोगों से वैक्सीनेशन लगाए जाने के लिए अपील की है ,कि वह स्वयं वैक्सीनेशन लगवा कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे भारत सरकार का महा अभियान सफल हो सके।
Leave a Reply