ऋषिकेश 12सितंबर । – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जो कि न ही सिर्फ़ ऋषिकेश अपितु आस पास में बसे छोटे गाँव तक अपनी सेवा का लोहा मनवाते आया है ।
इसी क्रम में 11 सितम्बर को विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के निमंत्रण पर उनके परिसर में क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा को सम्मानित किया ।
ओर क्लब द्वारा लगातार समाज के उत्थान के लिए जो लगातार कार्य किए जा रहे है उनको सराहा।
लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की माननीय प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा दिय गये सम्मान से उन्हें ओर उनके क्लब के सभी सदस्यो को प्रेरणा मिली।
ओर शाम को ही क्लब द्वारा क्लब के सदस्य की बैठक होटल अमेरिस में आयोजित की गयी । जिसमें 16 सितम्बर दिन वीरवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड ऋषिकेश में होना निश्चित किया है ।
कार्यक्रम में पंकज चंदानी, धीरज मखीजा, सुशील छाबरा, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा, अरविंद किंग़र, ललित जिंदल, विनीत गुलाटी, राहुल छाबरा , तरुण चोपड़ा, सागर ग्रोवर, चाहत चोपड़ा आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply