ऋषिकेश 12 सितंबर। उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर का चार्ज संभालने पर देवेंद्र सिंह नेगी का नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढाल वाला के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों में नरेंद्र नगर मैं विकास संबंधी कार्य और अन्य योजनाओं को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। जिस पर अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी को प्रत्येक कार्य में सहयोग करने की बात भी कही।
इससे पूर्व युक्ता मिश्र उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर के पद पर यहां तैनात थीं। बीते 8 सितंबर को श्रीमती युक्ता मिश्र का डोईवाला तहसील में स्थानांतरण हुआ।
बता दें कि श्री देवेंद्र सिंह नेगी इससे पूर्व उत्तरकाशी में उप जिला अधिकारी के पद पर रहे हैं।
Leave a Reply