ऋषिकेश, 12 सितंबर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपर गंगानगर निवासी बीमारी से परेशान एक विवाहिता ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गली नंबर 8 पर गंगानगर ऋषिकेश में एक घर में महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, तो देखा कि घर के अंदर एक बंद कमरे में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ है। कमरे का दरवाजा खोल महिला के शव को पंखे से उतारा गया| मौके पर फोटो एवं वीडियोग्राफी की गई।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त महिला का नाम शशि पत्नी प्रवीण निवासी मकान नंबर 306 गली नंबर 8 अपर गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 32 वर्ष है| मृतका के पति प्रवीण के द्वारा बताया गया की सन 2012 में उनकी शादी हुई थी, कुछ समय पहले शशि का अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हुआ था, जिसके बाद से उसके पेट में लगातार दर्द होने की शिकायत रहती थी।
जिस वजह से वह काफी परेशान चल रही थी| मौके पर पंचायत नामा कर शव को एम्स ऋषिकेश में भेज दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है|
Leave a Reply