Advertisement

ऋषिकेश एम्स के एनेस्थीसिया चिकित्सक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, साथियों में मचा हड़कंप


ऋषिकेश, 14 सितम्बर । ऋषिकेश एम्स में सोमवार की देर रात स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष के चिकित्सक छात्र की उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार की देर रात मे प्रदीप पांडे, लॉ ऑफिसर, एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली पर सूचना दी गई कि एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के होटल में एक रूम में एक छात्र के द्वारा सुसाइड कर लिया गया है।

जिस के संबंध में बताया गया था कि डॉक्टर शिवानंद बौन पुत्र बचकान्त बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण, जिला बिदार, कर्नाटक, हाल- जूनियर रेजिडेंट एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश 26 वर्ष एम्स में एनेस्थीसिया में पीजी तृतीय वर्ष का छात्र था।

जिसकी ड्यूटी सोमवार की रात को लगी थी। लेकिन वह जब आधी रात तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा ,तो उसके अन्य साथियों ने उसे फोन लगाकर संपर्क करना चाहा, परंतु उससे कोई संपर्क नहीं हुआ ।जिसके बाद छात्रों ने एम्स के गार्ड से हॉस्टल में उसका पता करने के लिए सूचना दी, जिसकी सूचना पर जब गार्ड उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि शिवानंद का कमरा अंदर से बंद है ।

अनहोनी की आशंका को देखते हुए गार्ड ने इसकी सूचना एम्स प्रशासन को दी ।जिसके बाद एम्स प्रशासन ने एम्स की पुलिस चौकी से संपर्क साधा ,और वह मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के अंदर से बंद होने के बाद देखा कि शिवानंद कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल ने बताया कि मृतक छात्र के पास इंजेक्शन के अलावा काफी मात्रा में दवाई भी पड़ी थी , जिससे लगता है कि छात्र ने दवाइयों की ओवर डोज ले ली थी।

प्रथम दृष्टा उसकी मौत का कारण भी यही लगता है । पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।जिसकी जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *