समीक्षा बैठक में ऋषिकेश कर्णप्रयाग के साथ चार धाम और यमुनोत्री से डोईवाला रेल परियोजना की भी समीक्षा की
ऋषिकेश 14 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश कर्णप्रयाग के मध्य मेगा रेल परियोजना का उत्तराखंड राज्य का पदभार संभालने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ऋषिकेश करणप्रयाग के साथ करणप्रयाग से बद्रीनाथ केदारनाथ के अतिरिक्त दूसरी फेस में यमुनोत्री से डोईवाला के बीच बधाई जाने वाली रेल परियोजना का भी अधिकारियों द्वारा दिये गये प्रजेंटेशन का अवलोकन करअधिकारियों के साथ समीक्षा की ।
मंगलवार की सुबह ऋषिकेश योग नगरी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वप्रथम नगरी रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जिसके बाद वह रेल विकास निगम के कार्यालय पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक किए गए रेल कार्यों को लेकर समीक्षा की ।
इस दौरान रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने मुख्यमंत्री को परियोजना से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि रेल विकास निगम द्वारा 70% कार्य पूरा कर लिया गया जो हमें कार्य को पूर्ण करने की वर्ष 2024 तक डेडलाइन दी गई है ।उसमें हम अपने कार्यों को पूरी तरह अंजाम दे देंगे ।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना ऋषिकेश से करणप्रयाग तक 125 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किए जाने के साथ 25 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है ।परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मालगुडी ने बताया कि इस वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण कार्य करने में कुछ अवरोध उत्पन हुआ है परंतु उसके बावजूद निर्माण कार्य निर्बाध गति से जारी है ।
निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री रेल विकास निगम के बाईपास मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। आज तक अलग-अलग फेस में करीब 14 किलोमीटर से अधिक रेल टनल का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परियोजना के सभी पैकेज पर काम जारी है।
पैकेज-4 में सबसे लंबी रेल टनल बनाई जानी है, जिसके लिए टीवीएम तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री गुलर (दोगी) क्षेत्र में चल रहे परियोजना के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इस बीच उन्होंने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, जीएम आरवीएनएल मनोज कुमार पांडे, जीएम आरवीएनएल अजीत कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मालगुडी, डीजीएम भूपेंद्र सिंह, विजय डंगवाल, अरुण कुमार शर्मा, वीएस मशाली, एजीएम रविकांत, विकास बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply