ऋषिकेश,15 सितम्बर । जानवरों और पशुओं से प्रेम करने और उनकी सेवा करने का दावा करने वाले तो बहुत लोग हैं, लेकिन ऋषिकेश क्षेत्र में “गार्डीयन ओफ़ ऑल वोईसलेस्स” से संजय नौटियाल ने पशु प्रेमियों और गौ सेवकों के लिए मिशाल कायम की है, संजय नौटियाल ने चलता फिरता गौ चिकित्सालय खोला हुआ है। हालांकि गौशाला तो बहुत से लोग खोलते हैं, लेकिन चलता फिरता गौ चिकित्सालय बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की संजय नौटियाल जिस प्रकार से घायल आवारा पशुओं का इलाज मुफ़्त करते है ।उनसे प्रभावित होकर उनसे जब हमारे क्लब ने बात की तो संजय ने बताया कि मुफ़्त इलाज देने में सबसे बड़ी समस्या दवाइयों में आने वाले खर्च से होती है ।
उन्होंने बताया कि वह ज़्यादा से ज़्यादा सेवा करना चाहते है ,पर दवाइयों का दैनिक खर्च बहुत ज़्यादा है । उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए क्लब ने जुलाई से नियमित हर महीने दवा दान का लक्ष्य बनाया ओर लगातार तीसरी बार दवा का दान किया ।क्लब कोषाध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि आज हमारे क्लब के सदस्य लायन चितरंजन कालरा द्वारा लगभग 5000 ₹ की दवाइयाँ दी गयी ।
संजय नौटियाल का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर किसी आवारा पशु को घायल अवस्था में देखता है। या कोई आवारा पशु बीमार है। तो तुरंत उन्हें इस बात की जानकारी 89580 44471 नम्बर पर दें.।उनकी टीम उन आवारा पशु का मुफ़्त इलाज करेंगे । इस दौरान कार्यक्रम में चितरंजन कालरा , हिमांशु अरोड़ा, विनीत गुलाटी, अमन आनंद एवं सुमित चोपड़ा मौजूद थे ।
Leave a Reply