Advertisement

17 सितम्बर को जनपद में चलेगा कोविड टीकाकरण महा-अभियान, देहरादून में 33000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य


देहरादून 15 सितंबर। आने वाली 17 सितम्बर 2021 को देहरादून जनपद में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान संचालित किया जा रहा है। महाअभियान के तहत जनपद देहरादून में कुल 33000 (8000 पहली डोज़ एवं 25000 दूसरी डोज़) लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

महा अभियान हेतु 200 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां पर 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को वॉक इन आधार पर टीका लगाने की सुविधा होगी। यानि टीकाकरण के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह से निःशुल्क है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की कि जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक पहला टीका नहीं लगाया गया है वे पहला टीका जल्द से जल्द अवश्य लगवाएं। जिन लोगों को पहली खुराक लग गयी है वे नियत समय पर दूसरा डोज जरूर लगाएं। ताकि शत प्रतिशत लाभार्थियों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान ने जानकारी दी कि जनपद में पहली खुराक के लिए कुल लक्ष्य 1427997 के सापेक्ष 1391418 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। साथ ही टीकाकरण को गति देने हेतु जनपद में 21 मोबाइल टीमें संचालित की जा रही हैं, जबकि दिव्यांग जनो हेतु 5 टीमें लगायी गयी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *