Advertisement

भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में नए प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाया गया


ऋषिकेश 16 सितंबर।  भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में नए प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाया गया
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सत्र 2021 22 में उन छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाया गया जिन्होंने नया प्रवेश लिया है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य आईं डी जोशी , एवं पूर्व प्रवक्ता एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य  वंशीधर पोखरियाल एवं प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत नए नए प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्या जीवन का सबसे बड़ा धन है परिस्थितियां चाहे कैसी भी क्यों ना हो लेकिन हमें वर्तमान समय में शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों मे समस्त अभिभावकों को जागृति करते हुए प्रेरित करें कि अपने पाल्यों को विद्यालय भेजें कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे यह संकल्प लेना होगा ।

साथ ही विद्यालय में सामाजिक संस्था द्वारा पूर्व में तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित चार्ट पोस्टर प्रतियोगिता प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण किए गए
उक्त प्रतियोगिता की संयोजिका  रंजना ने बताया कि यह पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता छात्र छात्राओं में तम्बाकू के दुष्परिणाम को समझाने के उदेश्य से कि गई है जिसमे विद्यालय स्तर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के 30 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। प्रतिभागी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,शिव प्रसाद बहुगुणा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल,रंजना , सुनील दत्त थपलियाल,शालिनी कपूर, शकुंतला आर्य, संजीव चौधरी,संजीव कुमार , नवीन मेंदोला , एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *