Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर रुपयों से भरा थैला छीनकर हुए फरार


हरिद्वार 16 सितंबर। धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है की बुधवार देर रात दो बदमाशों ने बाईक सवार युवक को गोली मारकर उससे नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया और बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया।

मामला सिडकुल थाने की इंद्रपुरी कॉलोनी के पास का है।जहा देर रात एक कपड़ा व्यापारी रबत पाल बाईक से अपने घर जा रहा था।तभी पीछे से बाईक पर सवार दो बदमाश रबत पाल के पास आए और उससे बैग छीनने लगे। इस पर जब व्यापारी युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी युवक को गोली मार दी और रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की भी पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है,जांच के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *