रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के कार्यक्रम में पीएम के जन्मदिन पर पौधारोपण कर मेयर ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
ऋषिकेश 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्लब द्वारा राजकीय महाविद्यालय के समीप पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए निगम महापौर अनिता ममगाई ने पीपल का पौधा रोप प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाकर उन तक लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय पर्यावरण की रक्षा करने का महत्व बढ गया है। ऐसे में प्राकृतिक ऑक्सीजन देने वाले श्रोतों का बढ़ावा देना जरूरी हो गया है।
इस दौरान रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल अध्यक्ष संजय सकलानी ,सचिव विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष देवव्रत अग्रवाल ,चार्टर्ड अध्यक्ष दीपक कुमार तायल, पूर्व अध्यक्ष सीए हरी रतूड़ी, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पवार , डा हेतराम ममगाई, मोहित राष्ट्रवादी (विस्तार) पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, प्रमोद शर्मा ,विपिन पंथ,कमलेश जैन, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, पुष्पा मित्तल, रोमा सहगल, प्रकांत कुमार, अक्षय खैरवाल, रूपेशगुप्ता, प्रमिला त्रिवेदी, ममता नेगी, हेमलता चौहान, अनिकेत गुप्ता, दिनेश बिष्ट, राजीव गुप्ता, जय सिंह, आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने जहां एक और मिष्ठान वितरण कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया वहीं दूसरी ओर 71 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। दुनिया भर में भारतवासियों को सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं।उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की तरह ही भारत का सबल-समृद्ध सृजन किया है।
इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और
सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर मोहित राठौर, रमन रांगड़, हरपाल राणा, उषा जोशी, लक्ष्मी सेमवाल, मोनिका गर्ग, आशीष रागड़, राजपाल पवार, सरदार बलविंदर सिंह, भूपेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply