-गंगा की धारा घाट पर लाए जाने के साथ ,बैराज में साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ऋषिकेश, 18 सितम्बर । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अपनी आशीर्वाद रैली के दौरान ऋषिकेश के विकास को लेकर घोषणाओं की झड़ी लगा दी है।
जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्व में की गई मांगों पर मोहर लगाते हुए कहा कि गंगा की गंगा की अविरल धारा को घाट पर लाया जाएगा, संजय झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा, बैराज में साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
इसी के साथ उन्होंने रायवाला मोतीचूर व ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीव द्वारा किए जा रहे, ग्रामीणों पर हमले को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए तार बाढ किए जाने के साथ अभी तक मारे गए लोगों को आर्थिक रूप से मुआवजा दिया जाएगा, इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने कहा कि जबसे पुष्कर सिंह धामी नेउन्होंने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है
तब से बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत सभी विभागों मैं वैकेंसी यों को भी खोल दिया गया अभी तक 15000 लोगों को रोजगार दिये जा चुके हैं। वासियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
ज्ञात रहे कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की जन आशीर्वाद रैली की का जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। जिनके स्वागत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता एक दिन पहले से तैयारियों में लगे थे।
जिनके के स्वागत में प्रत्येक मार्गों पर स्वागत द्वार भी बनाए गए थे इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी के साथ जन आशीर्वाद रैली मे उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं के अंदर अपार उत्साह है।
जन आशीर्वाद यात्रा श्यामपुर के हाट बाजार से 10 बजे प्रारंभ हुई। जिसका जनार्दन मार्केट, साई आश्रम, आडवाणी मार्केट, दुर्गा मंदिर आईडीपीएल, मालवीय नगर, काली की ढाल, कोयल घाटी, साईं घाट, चुंगी, तिलक रोड, नगर निगम , वैष्णो प्लाजा, घाट तीराहा, देहरादून तीराहा, उर्वशी कंपलेक्स एवं व्यापार सभा में जगह-जगह हजारों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया ।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता द्वारा जगह-जगह यात्रा के स्वागत में पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी की गई । उन्होंने कहा कि युवाओं के अंदर अत्यंत उत्साह है युवा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ऋषिकेश में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया । कुलदीप कुमार ने कहा कि इस यात्रा का निश्चित रूप से इस यात्रा का लाभ ऋषिकेशवासियों को भी मिलेगा।
स्वागत करने वालों में जिला प्रभारी मयंक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर, मेयर अनिता ममगाईं, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रवीण ध्यानी, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, मोहित , संजय व्यास, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय शास्त्री, राजेश जुगलान, सुमित पंवार, पंकज शर्मा, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल, तनु तेवतिया, विकास तेवतिया, प्रकांत कुमार, अक्षय खेरवाल, रूपेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनोद शर्मा, चेतन शर्मा नगर निगम पार्षद विजय बरौनी जयंत शर्मा, भूपेंद्र राणा, रेखा सजवान, रजनी भट्ट ,रोमा सहगल ,पूनम अरोड़ा, विमला ,गीता देवी ,आदि सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Leave a Reply