ऋषिकेश,18 सितम्बर । विश्व विख्यात सिखों के धाम उत्तराखंड में स्थित श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं । इस दौरान श्रद्धालुओं ने हेमकुण्ट वासी श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के चरणों में श्रद्धा पूर्वक अरदास भी की ।
यह जानकारी श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ऋषिकेश के प्रबंधक दर्शन सिंह ने देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाने ले हेमकुंड साहिब के कपाट कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले गए हैं इस दौरान उन्होंने यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह भी कोई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते ही यात्रा करें जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
दर्शन सिंह ने यह भी बताया कि मुकुल के कपाट खोले जाने के साथ ही ट्रस्ट द्वारा अभी यात्रा की समाप्ति की तारीख़ निश्चित नही की गयी है ।तथा मौसम को देख कर बाद में फ़ैसला लिया जाएगा। उनका कहना था कि पूरा प्रयत्न किया जाएगा की यात्रा को जितना ज़्यादा से ज़्यादा समय के लिए खोला जाए ताकी सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें।
उन्होंने यह भी अपील की है कि यात्री कृपया ऋषिकेश गुरुद्वारा में ट्रस्ट कार्यालय में पंजीकरण कराकर पास लेकर ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें अन्यथा वह चेकिंग के वक़्त परेशान होंगे।उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित दिशा निर्देशों का पालन करें।केवल १००० यात्री रोज़ाना दर्शनों के लिए जा सकते हैं।
Leave a Reply