ऋषिकेश 25 मार्च । महाकुंभ 2021 के चलते आरपीएफ ने हरिद्वार से ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आने वाली तमाम रेलगाड़ियों के अंदर व रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थों व विस्फोटक सामग्री को लेकर सतर्कता बरते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गहन चेकिंग की । उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2021 के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है जिनकी सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन सहित हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली सभी ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों के साथ संभावित विस्फोटक सामग्री को लेकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन इस दौरान किसी भी तरह की कोई सामग्री पुलिस को नहीं मिली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग की गई है ।जो कि आगे भी जारी रहेगी।
Leave a Reply