Advertisement

कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों को भूमि धरी का अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर से जन कल्याण समिति देगी धरना, समिति ने नगर निगम में शामिल नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा


समिति ने नगर निगम में शामिल नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

ऋषिकेश, 19 सितम्बर । जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते पिछले कई वर्षों से स्थायित्व का दंश झेल रहे स्थाई आइडीपीएल की भूमि पर करीब 50 वर्ष पूर्व स्थापित कृष्णा नगर कालोनी वासी अब अपने हक हकूकों को पाने के लिए 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन और धरना शुरू करने के साथ चुनाव में काम नहीं तो वोट नहीं करेंगे।

जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद कृष्णा नगर क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं हो पाया है। समिति ने विधानसभा चुनाव में स्थानीय विधायक का विरोध करने की घोषणा की।

हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में रविवार को जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें समिति के संरक्षक डा. बीएन तिवारी ने बताया कि वर्ष 1977 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने कृष्णानगर और वीरभद्र के पशुलोक क्षेत्र को मिलाकर नोटिफाइड एरिया घोषित किया था।

बावजूद इसके इस क्षेत्र को निकाय का दर्जा नहीं मिल पाया। वर्तमान में केंद्र सरकार की शौचालय, उज्जवला और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्षेत्र में रहने वाले करीब 3000 परिवार और 15000 की आबादी को नहीं मिल पा रहा है। लोग खुले में शौच करने को मजबूर है।

संघर्ष समिति ने अपने स्तर पर प्रदेश सरकार से क्षेत्र के लिए पेयजल योजना मंजूर कराई। उसमें भी जनप्रतिनिधि अड़ंगा डालते रहे। समिति संरक्षक ने इस बात की चुनौती दी कि पेयजल योजना की डीपीआर में एक भी पत्र स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का संस्तुति संबंधी नहीं है।

अगर वह इस बात को साबित कर दें तो हम हर सजा के लिए तैयार हैं। समिति मुख्य संरक्षक तिवारी ने बताया कि नगर निगम गठन के बाद महापौर ने स्वयं बोर्ड की बैठक में कृष्णा नगर को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव रखा। जिसे मंजूरी प्रदान की गई थी।

नगर निगम के प्रथम स्थापना दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा भी की थी। इसके बावजूद यह क्षेत्र निकाय में शामिल नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वन विभाग को आइडीपीएल की जो भूमि लीज पर दी गई थी उसकी लीज इस वर्ष समाप्त हो रही है। लेकिन तीन हजार की आबादी के बारे में कोई नहीं सोच रहा है।

समिति मुख्य संरक्षक डा. तिवारी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में कृष्णा नगर की जनता को सिर्फ राजनीतिक भीड़ का हिस्सा बनाया गया। लेकिन अब लोग अपना राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने देंगे।उन्होंने घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय विधायक का विरोध करेंगे, इसके लिए काम नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से समिति अपने अधिकारों के लिए अनिश्चितकालीन धरना ऋषिकेश में शुरू करने जा रही है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक बैलवाल, सचिव गुलाब वर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष लता देवी, युवा शाखा अध्यक्ष तेज कुमार साहनी, त्रिलोकी नाथ तिवारी भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *