पति पत्नी के बीच के गृह क्लेश के चलते पति ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
ऋषिकेश,20 सितम्बर । श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत श्यामपुर क्षेत्र में पति पत्नी के बीच गृह कलेश के चलते पति ने पंखे से लटककर की आत्महत्या । कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसारसरस्वती रावत पत्नी सावन सिंह रावत निवासी जीवन जागृति स्कूल रुषा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा सूचना दी गई कि मेरे पति सावन सिंह रावत ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है काफी समय हो गया है।
हमारे द्वारा दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने पर भी दरवाजा नहीं खोला है| उक्त प्राप्त सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है बल प्रयोग कर दरवाजे को खोला गया तो देखा कि उक्त कमरे में पंखे से एक शव लटका हुआ है शव को पंखे से उतारते हुए फोटो एवं वीडियोग्राफी की गई।
जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव सावन कुमार रावत पुत्र सुंदर सिंह रावत निवासी जीवन जागृति स्कूल रुषा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 45 वर्ष का है| जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सावन कुमार रावत पिछले 1 साल से बेरोजगार था घर में गृह क्लेश रहता था जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था| मौके पर शव का पंचायत नामा मूर्तिव कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है।
Leave a Reply