रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करें।_महापौर

बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई

ऋषिकेश 25 मार्च -रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करने के संदेश के साथ आज महापौर स्वच्छता अभियान के लिए शहर के बाजारों में उतरी। नगर निगम की स्वच्छता टीमों के साथ शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने आज देवभूमि ऋषिकेश के विभिन्न बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व पर लोग शहर को घर की तरह स्वच्छ रखे।
गुरुवार की दोपहर अपने साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महापौर ने घाट चौक पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बिल्कुल निकट है ।प्रत्येक शहर वासी का दायित्व है कि पर्व पर शहर को मैला ना होने दें।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए निगम का फोकस शहर की स्वच्छता पर बना हुआ है।उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कूड़े इकट्ठा होने पर निगम को तत्काल बताएं। शहरवासियों से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि होली के दिन गीले रंगों का प्रयोग न करे। गंदगी इकट्ठा बिल्कुल ना होने दें और हो जाए तो तुरंत उसे साफ करें। इससे गंदगी की समस्या नहीं बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने शहर के व्यापारियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल,पार्षद अजीत गोल्डी, पवन शर्मा, बी एन तिवारी, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल, नीरू गौतम, जोगी ,सोनी ,मुनि, प्रेमा, शुशीला, रेनू रविआदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!