हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोके जाने से यात्रा पर पड़ेगा प्रभाव – स. दर्शन सिंह
ऋषिकेश,22 सितम्बर। उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर चार धाम यात्रा को प्रारंभ किए जाने के निर्देश के बाद राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई, यात्रा का पंजीकरण देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से किए जाने के बावजूद भी यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश तपोवन चौकी पर रोका जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को ऋषिकेश संयुक्त बस अड्डे से दो वाहनों से जहां 40 यात्रियों को चार धाम के लिए रवाना किया गया ।वही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले 10 यात्रियों को कोविड-19 की दोनों वैक्सीन लगने के बावजूद भी यात्रा पर जाने से रोक दिया गया है। जिससे यात्रियों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध तीव्र रोष व्याप्त है ।यह जानकारी अमृतसर से 10 सिख यात्रियों के साथ पहुंचे, सेना के जवान गुरुविंदर सिंह के साथ यात्रियों को उस समय ऋषिकेश तपोवन आरटीओ चौकी पर रोक दिया गया ।
जब हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऋषिकेश से जा रहे थे। जिन्होंने ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह को यह सूचना दी जिन्होंने ने बताया कि 1 वर्ष के बाद कोविड-19 के चलते चार धाम यात्रा के साथ हेमकुंड की यात्रा प्रारंभ हुई है, उनके द्वारा यात्रियों से पंजाब में निवेदन किए जाने के बाद यात्रा को प्रारंभ किया गया है।
जिसके चलते हेमकुंड साहिब ट्रस्ट कमेटी द्वारा पंजाब सहित अन्य प्रांतों में काफी प्रचार प्रसार यात्रा को लेकर किया गया है, लेकिन जब यात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं ।तो उन्हें आरटीओ विभाग द्वारा रोककर उनकी आस्थाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है ।जिसकी शिकायत उनके द्वारा जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से भी की गई है ।उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो 1 महीने के लिए चलने वाली यात्रा पर इसका प्रभाव पड़ेगा, उनका कहना था कि इस प्रकार से यात्रा को रोके जाने के लिए स्थानीय कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
सरदार दर्शन सिंह ने बताया कि यहां अट्ठारह सितंबर से आज तक लगभग साडे 400 यात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो चुके हैं ,इस संबंध में ऋषिकेश उपजिलाधिकारी डॉ अपूर्वा पांडे का कहना था कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन आगामी 1 सप्ताह तक यात्रियों को अपनी यात्रा न किए जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है ,की वह यात्रा पर जाने से पूर्व देवस्थानम बोर्ड की पंजीकरण होटल को देखकर ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
वही ऋषिकेश यात्रा के लिए पहुंचे यात्रियों उस समय असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ,जब वह पंजीकरण कार्यालय पर पहुंच रहे हैं ।जहां उन्हें बताया जा रहा है कि इस बार कोविड-19 के चलते सामान्य तौर पर पंजीकरण नहीं किया जा रहा है ।जिनका पंजीकरण देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा इस स्थिति में ऋषिकेश पहुंच रहे यात्रियों को पोर्टल पर आगामी सूचना मिलने तक रुकना पड़ेगा।
Leave a Reply