ऋषिकेश, 22 सितम्बर । टैक्सी मैक्सी संचालन समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में चार धाम यात्रा में ग्रीन कार्ड की छूट दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को एआरटीओ कार्यालय पर धरना दिया। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरने के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया, कि 2 वर्ष से कोरोना काल के चलते चार धाम यात्रा प्रभावित रही है ।
जो कि उत्तराखंड सरकार के प्रयास से फिर शुरू की गई है। यात्रा शुरू होने पर नवंबर तक एडवांस यात्रा पोर्टेबल पर बुकिंग किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी उत्तराखंड के कमर्शियल वाहनों का नंबर जब तक आएगा तब तक चार धाम की यात्रा बंद हो जाएंगी। जिसके कारण चार धाम यात्रा खोलने का उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि उत्तराखंड के समस्त व्यवसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड में छूट दी जाए, किससे परिवहन व्यवसायियों को यात्रा करने का लाभ मिल सकेगा ।उन्होंने कहा कि अभी उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है ,जिससे समस्त व्यवसाई परेशान हो रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने ज्ञापन में चालक मालिक को आर्थिक राहत राशि को 2000 प्रतिमाह दिलाए जाने की मांग के साथ वाहनों का रोड टैक्स माफ किए जाने की मांग भी की,धरना देने वालों में छोटेलाल, रमेश चंद, हेमंत ढंग, जयप्रकाश नारायण, त्रिलोक भंडारी, राजेश कंडारी, विजेंद्र कंडारी, अवतार सिंह, भगत सिंह, ललित सक्सेना, नवीन सेमवाल ,नरेंद्र वर्मा, मेघा चौहान, तनवीर सिंह, उमेश चौहान आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply