ऋषिकेश, 25 सितम्बर। 5 दिन पूर्व मुनि की रेती थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष,विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश के कार्याध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास पर हुए हमले के बाद लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी को टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौकी से हटा दिया है।
ज्ञात रहे कि विगत 21 सितंबर को महंत दयाराम दास पर गुण्डों द्वारा प्राण लेवा हमला कर घायल कर दिया था । इसकी रिपोर्ट थाना मुनिकीरेती में दर्ज कराई गई थी परंतु उक्त मामले में अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई न करने के कारण एस आई अनिल भट्ट चौकी प्रभारी तपोवन, पुलिस थाना मुनि की रेती,जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, का स्थानांतरण किशोरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है।
अखिल भारतीय संत समिति, विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश- हरिद्वार, विश्व हिन्दू परिषद एवं सभी हिन्दू संगठनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया है।
Leave a Reply