Advertisement

गढ़वाल आयुक्त ने चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक


ऋषिकेश, 25 सितम्बर ।  18 सितंबर से प्रारंभ हेमकुंड साहिब सहित चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त डॉ .रविनाथ रमन ने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार की दोपहर गढ़वाल मंडल आयुक्त डॉ .रविनाथ रमन मैं अधिकारियों से हेमकुंड साहिब सहित चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सभी आवश्यक जानकारियों को जुटाया।

इसी के साथ उन्होंने ऋषिकेश में चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण के साथ नगर निगम ,परिवहन विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ साफ सफाई और यात्रियों को पहाड़ों की सूचना के लिए डिस्पलेय के यातायात व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने अड्डे पर बिक्री होने वाली खाद्य वस्तुओं पर भी निगरानी रखे जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में गढ़वाल मंडल के सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल , उप जिलाधिकारी ऋषिकेश डॉ अपूर्वा पांडे, तहसीलदार डॉ ,अमृता शर्मा, ऋषिकेश नगर निगम आयुक्त गिरिश गुणवंत, सीएमओ विजयेश भारद्वाज, यात्रा प्रशासन संगठन के व्यक्तिगत सहायक ए के श्रीवास्तव ,परिवहन विभाग के एआरटीओ अरविंद पांडे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता आर.सी.कैलकुरा, जल संस्थान के अभियंता अनिल नेगी ,संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सुधीर राय मनोज ध्यानी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *