ऋषिकेश, 25 सितम्बर । लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी गैर सरकारी फार्मेसीटों को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में लायंस क्लब के अध्यक्ष विशाल बिंदाल की अध्यक्षता और सचिव कमल कालरा के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालय में कार्यरत फार्मेसीटों को सम्मानित किया जो कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर रहकर कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार में अपनी सेवा दे रहे थे ।
जिनमें सुनील राजपाल, विनोद सिंह ,भगवती प्रसाद भट्ट, पवन गोदियाल, अभिमन्यु आदि थे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष विशाल बिदाल ने कहा कि कोरोना काल ऐसा समय था जब सभी को अपने जीवन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था उस समय सभी लोग एक दूसरे से बच रहे थे। परंतु फार्मेसिस्ट ही अपनी ड्यूटी पर रहकर इस प्रकार के मरीजों की सेवा में लगे थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब के गोपाल नारंग, अध्यक्ष विशाल बिंदल ,सचिव कमल कालरा, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र पंत, दीपक पाहवा विनय भाटिया आदि मौजूद थे।
Leave a Reply