बेटी दिवस पर दुराचारी बाप ने 4 वर्षीय पुत्री के साथ दुराचार कर तीर्थ नगरी को किया कलंकित
ऋषिकेश, 26 सितम्बर । जहां पूरा देश आज बेटी दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मना रहा है वही ऋषिकेश तीर्थ नगरी में कलयुगी बाप ने अपनी 4 वर्षीय बेटी के साथ दुराचार कर बेटी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर कलंकित कर दिया है ।
थाना मुनिकीरेती प्रभारी कमल मोहन भंडारी के अनुसार थाने पर फोन द्वारा सूचना मिली की रविवार की सुबह दयानंद आश्रम के निकट एक दुकानदार द्वारा उस समय अपनी 4 वर्षीय मासूम नाबालिक बेटी के साथ दुराचार कर दिया जब उसकी मां कपड़े धोने के लिए छत पर गई थी,कि घर में दुराचार की शिकार मासूम बिटिया के अलावा उसके दो अन्य बच्चे भी थे।
जिन्होंने जब अपने पिता को अपनी बहन के साथ दुराचार करते देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया, जिस पर उनकी मां कमरे में पहुंची ,तो उसने देखा कि उनका पति अपनी ही मासूम बेटी के साथ दुराचार कर उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर रहा है जिसे देखकर उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और उसका शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे । जब तक वह समझ पाते दुराचारी बाप वहां से मौका पाकर फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लेकर आई जहां उसका उपचार जारी है चिकित्सकों के अनुसार बच्ची के साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आ रहा है जिसकी जांच की जा रही है इस मामले में दुराचार की शिकार बेटी की मां द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस जांच में जुटी है।
Leave a Reply