ऋषिकेश 26 सितंबर। बीती रात्रि शनिवार को चैकिंग के दौरान रायवाला पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 453 नशीले इंजेक्शन की खेप सहित दो कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया।जिसमे बीते रात्रि (शनिवार) रात को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अचानक नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार संख्या UK07BV 9421आती दिखाई दी।
पुलिस को चैकिंग करता देख वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने का प्रयास करने लगे।जिस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने वाहन का पीछा करके वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML के 238 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE के 215 इंजेक्शन बरामद हुए।
पुलिस कार सहित दोनो आरोपियों को रायवाला थाने ले आई।जहा पूछताछ मेे अभियुक्त मोहित आले बताया कि वह नशीले इंजेक्शनों को सेलाकुई तथा ज्वालापुर आदि स्थानों से चोरी-छिपे लाते हैं तथा इन इन्जैक्शनों को कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।अभियुक्त द्वारा बताया गया इन इंजेक्शनों का उपयोग DIAZEPAM व BUPRENORPHINE की डोज भर कर नशों में लगाया जाता है। जिसका उपयोग कम उम्र के लड़कों द्वारा अत्यधिक रुप से किया जा रहा है।
वहीं दूसरे अभियुक्त शाहनवाज ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शनों का उपयोग स्वयं भी नशे के लिए करता है। तथा वह कुछ समय नशा मुक्ति केन्द्र जीवनधाम शिमला बाईपास देहरादून में रहा है। अभियुत द्वारा बताया गया कि नशे की लत के कारण नशीले इंजेक्शन ज्वालापुर हरिद्वार आदि स्थानों से चोरी-छिपे लाते हैं तथा इन इन्जैक्शनों को कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
पुलिस ने दोनो आरोपियों की विरुद्ध धारा 8/22/60 स्वापक औषधी एवं मादक पदार्थ अधिनियम अधिनियम, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी,उपनिरिक्षक चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल दिनेश महर, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कानि0 कुलदीप, कानि0 326 प्रीतम ब कानि0 715 सन्दीप मौजूद रहे।
Leave a Reply