Advertisement

टीएचडीसी राज्य सरकार के साथ 20 हजार करोड़ की लागत से उत्तराखंड मे 3000 व यूपी में 2000 मेगा वाट सौर व जल ऊर्जा परियोजना चालू करेगी- राजीव विश्नोई


परियोजनाओं के साथ नैनीताल व देहरादून में एक सौ वाहनों की अंडर ग्राउंड पार्किंग पर कार्य को करने जा रही है

-टिहरीबांध का पानी देवप्रयाग से गंगासागर तक वालों को भी करेगा नियंत्रित

ऋषिकेश 28 सितम्बर । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तराखंड सरकार संयुक्त रुप से नई तकनीकी के आधार पर 20 हजार करोड़ की लागत से उत्तराखंड मे 3000 मेगा वाट व उत्तर प्रदेश में 2000 मेगा वाट सौर व जल ऊर्जा परियोजनाओं के साथ नैनीताल व देहरादून में एक सौ वाहनों की अंडर ग्राउंड पार्किंग पर कार्य को करने जा रही है ।

यह जानकारी टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव विश्नोई ने ऋषिकेश मुख्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उक्त योजनाओं को उत्तराखंड सरकार के साथ संयुक्त रुप से कार्य करने की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है ।जिन पर जल्द कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी योजनाएं नई तकनीकी के आधार पर होंगीं।

जिसमें कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में 12 योजनाओं को तैयार किया गया है। जिनसे 3000 मेगावाट जल बिजली का उत्पादन उत्तराखंड में 2000 मेगा वाट उत्तर प्रदेश में किया जाएगा, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कुमाऊ के धारचूला की धौलीगंगा पर 4 परियोजनाएं व गढ़वाल में यमुना वैली चमोली जिले में कार्य किया जाएगा।इन योजनाओं पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें टीएचडीसी 75% व उत्तराखंड सरकार 25% खर्च करेगी, उन्होंने बताया कि योजनाओं को पूरा करने से पहले विस्थापन की सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है ।

विश्नोई का कहना था कि योजनाओं के पूरा होने के बाद एक सौ से 500 मेगा वाट विद्युत पर पहला अधिकार उत्तराखंड सरकार का होगा,जिसमें 2000 मेगा मार्ट की परियोजनाएं बुंदेलखंड में 1200 चित्रकूट में 800 मेगा वाट की होंगी, जिसके अंतर्गत पहले फेस में उत्तराखंड में कार्य होगा, एक मेगा वाट का प्लांट ऋषिकेश में डिस्प्ले के लिए लगाया जा रहा है।

जो कि हाइड्रो ऊर्जा संचय पायलट प्लांट के रूप में लगाया जाएगा, इसी के साथ राजीव विश्नोई ने यह भी बताया कि टीएचडीसी उत्तराखंड सरकार के सहयोग से केंद्र व राज्य सरकार की विद्युत वाहनों को प्राथमिकता देने के लिए राज्य में दस स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण भी करने जा रही है जिसमें देहरादून में पांच ऋषिकेश में दो हरिद्वार में दो कुमाऊं मंडल के खटीमा में एक-एक स्टेशन लगाया जाएगा।

जिसमें राज्य सरकार द्वारा चार्जिंग किए जाने के लिए वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा । विद्युत वाहनों को सुविधा दिए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की खपत भी कम होगी ।उन्होंने बताया कि प्रदेश में आए दिन होने वाले भू-धंसाव को रोकने के लिए टीएचडीसी व एनएच संयुक्त रुप से कार्य कर रही है ।

जिसके अंतर्गत जनपद टिहरी के अंतर्गत ऋषिकेश चंबा रोड पर और ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने यह भी बताया कि नैनीताल रानीखेत मैं भी कार्य चल रहा है ,विश्नोई का कहना था कि टिहरी बांध में विगत 24 सितम्बर को पानी की क्षमता बढ़ाए जाने के बाद देवप्रयाग से गंगासागर तक बाढ़ से होने वाले नुकसान पर भी एक सौ वर्षो तक नियंत्रण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रमुख सचिव एसएस संधू की महत्वपूर्ण भूमिका है।

जिनका टीएचडीसी हार्दिक रूप से धन्यवाद भी करती है। पत्रकार वार्ता में टीएचडीसी के कार्मिक एवं संचार प्रबंधक ए एन त्रिपाठी, विकास गौरव भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *