ऋषिकेश 26 मार्च। उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ 2021 के चलते व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में डाली गई, जनहित याचिका पर न्यायालय द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में प्रमुख सचिव ने मेला अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
शुक्रवार को राज्य के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के साथ मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम अधिकारियों को जनहित याचिका के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ से पहले समय सीमा के अंतर्गत सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। जिससे आने वाले कुंभ के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े । प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने बैठक में टिहरी ,पौड़ी, देहरादून के साथ कुंभ मेले के तमाम अधिकारियों के साथ घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनी की रेती स्वर्ग आश्रम ,ऋषिकेश व जोंक नगर पंचायत क्षेत्र में घाटों के निर्माण के साथ की गई, व्यवस्थाओं के अतिरिक्त घाटों पर लगी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगाई गई चैन साफ सफाई के साथ साउंड , सूचना संकेतों को व्यवस्था को समय सीमा के अंतर्गत धनुष किया जाए प्रमुख सचिव के साथ अधिकारियों ने लक्ष्मण झूला , राम झूला पूर्णानंद पार्किंग ,का स्थलीय मौका मुआयना भी किया ।बैठक के दौरान जनपद के पौड़ी देहरादून के बीच तमाम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय नगर निगम नगर पालिका के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे ।
Leave a Reply