प्रदेश प्रभारी,अध्यक्ष, नेता प्रतीपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
ऋषिकेश, 30 सितम्बर ।उत्तराखंड कांग्रेस गांधी जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय व्यापक जन सम्पर्क अभियान चला कर राज्य की सभी सवा छह सौ न्याय पंचायतों में युवा चौपाल,महिला चौपाल, किसान चौपाल लगा कर गांधी के विचारों , कांग्रेस के इतिहास , किसानी, किसान विरोधी कानूनों, महंगाई, सार्वजनिक उपक्रमों की नीलामी आदि विषयों पर चर्चा करेंगे ।
गुरुवार को ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतीपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत सभी वरिष्ठ नेता भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को पार्टी नेता न्याय पंचायत के गांव में रात्रि विश्राम के साथ चौपाल करेंगे व 2 अक्टूबर को प्रभात फेरी गोष्ठी ध्वजा रोहण के साथ ही कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ सामूहिक भोज में सम्मलित होंगे। धस्माना ने कहा कि तीन अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों , राज्य आंदोलनकारियों व शिक्षक तथा समाज में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित करेंगे।
धस्माना ने बताया कि इस कार्यक्रम से व्यापक जनसंपर्क व जनजागरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साड़े चार सालों में उत्तराखंड की जनता का भाजपा सरकार से पूर्ण रूप से मोह भंग हो गया है क्योंकि 2017 में जनता से किये एक भी वायदे को भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वादा किया था कि राज्य में डबल इंजिन सरकार बनने पर युवा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और कोई हाथ खाली नहीं रहेगा लेकिन आज बेरोजगारी 2017 के मुकाबले दस गुणा बढ़ गयी।
वादा किया गया था कि किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे किन्तु कर्ज़ तो माफ नहीं हुए लेकिन दो दर्जन किसानों ने आत्म हत्या जरूर कर ली। राज्य में लोकायुक्त 100 दिन में लाने 100 दिन में महंगाई कम करने समेत एक भी वायदे पर सरकार खरी नहीं उतरी। धस्माना ने कहा कि इन सब वादाखिलाफी के बारे में भी ज़न जागरण किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व कबिना मंत्री शूरवीर सजवान,प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, डा के एस राणा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply