ऋषिकेश 01 अक्टूबर ।बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को सीबीआई की टीम द्वारा हरिद्वार लाकर उनके आश्रम में उनके ऋषिकेश के एक मित्र से की गई पूछताछ के बाद एक लैपटॉप व मोबाइल लेकर टीम 16 घंटे बाद प्रयागराज के बाद रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम बुधवार की देर रात को प्रयाग से आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार उनके आश्रम पहुंची थी । जहां उन्होंने उनके आसन की तलाशी लेने के बाद ऋषिकेश में स्थित एक आश्रम के महंत मित्र से भी लगभग 1 घंटे तक पूछताछ की जिनके पास से उन्होंने एक लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किया है जिसके बाद आज गुरुवार को सीबीआई की टीम आनंद गिरि को 16 घंटे बाद प्रयागराज के लिए लौट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा बरामद किए गए लैपटॉप व मोबाइल में नरेंद्र गिरी व आनंद गिरी के काफी राज का खुलना तय है। यह भी बताया जा रहा है कि आनंद गिरि का ऋषिकेश में दो आश्रमों में काफी आना-जाना था जिनका संबंध कुंभ मेले के दौरान ही बना था।
















Leave a Reply