ऋषिकेश, 02 अक्टूबर । चीला रेंज के अंतर्गत गोरी रेंज कार्यालय में आयोजित राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
शनिवार को चीला रेज की गोहरी रेंज कार्यालय में उपनिदेशक महिपाल सिंह सिरोही राजाजी टाइगर रिजर्व, वन्य जीव प्रतिपालक एल.पी टम्टा, डॉ दीप्ति अरोड़ा, धीर सिंह वनक्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज, वन क्षेत्राधिकारी चीला, मोतीचूर, रवासन ने पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि बापू से हमें सत्य और अहिंसा की प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सदैव अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए ,उन्होंने कहा कि दोनों ही महापुरुष हमारे देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देश पर सब कुछ बलिदान करने की प्रेरणा देते हैं।
इन महापुरुषों के जीवन से हमे प्रेरणा लेना चाहिए कि हमारे लिए राष्ट्रप्रेम और देश प्रेम सर्वोपरि है इस अवसर पर शीला देवी में कार्य करने वाले तमाम कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्होंने पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

















Leave a Reply