ऋषिकेश ,0 3 अक्टूबर । सार्वजनिक छठ पूजन समिति की नई कार्यकारिणी के हुए चुनाव में रामकृपाल गौतम को सर्व समिति से अध्यक्ष चुन लिया गया है । रविवार को सार्वजनिक छठपूजन समिति की बैठक भगवान आश्रम हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश में जवाहर लाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में सर्वप्रथम आगामी होने वाले छठ पूजा के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें पुनः सर्वसम्मति से रामकृपाल गौतम अध्यक्ष पद के लिए चुने गए।महामंत्री परमेश्वर राजभर चुने गए।
तत्पश्चात वीर बहादुर राजभर को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जयप्रकाश ठेकेदार एवं मुसाफिर प्रसाद साहनी को उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम के संयोजक पद के लिए ठाकुर नागेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया ।
उपरोक्त सभी निर्णय आम सहमति से हुए ।
उपस्थित सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से उपरोक्त समिति को पारित किया अहम बैठक में उपस्थित व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्वांचल के सबसे बड़ा पर्व छट पूजा को माना जाता है।जिसे दीपावली के बाद मनाया जाता है । पूर्वांचल में अमीर गरीब सभी एक साथ एक घाट पर मनाते हैं। इस पर्व को बहुत ही साफ-सुथरे तरीके से मनाया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं, जवाहर लाल त्रिपाठी जी ने कहा कि महामाई छठ की पूजा पूर्वांचल के लोग बड़ी शिद्दत से मनाते हैं।यही एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन हर परिवार के लोग नए परिधान में सज धज मनाते हैं कार्तिक माह शुक्ल पक्ष षष्ठी के दिन मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्वांच के लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखता है।विगत वर्ष कोरोना के कारण त्योहार सादे तरीके से मनाया गया परंतु इस बार त्योहार अपने परंपरा के अनुरूप मनाया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमोद कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष से लोग डर डर कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं, मेरा मानना है कि भारत विभिन्न त्योहारों पर्वों आध्यत्म का देश है जहाँ मनुष्य से लेकर पशु पक्षियों पत्थरों, पेड़ पौधों की पूजा सकरात्मक रूप से की जाती है ।छट महामाई की पूजा भी मौसम के अनुरूप लगने वाले समस्त फल फूल खाद्यपदार्थ की पूजा के साथ होती है जिसका महत्व हमारे जीवन पर पड़ता है ।यही कारण है कि भारत के लोग इस महामारी में भी स्वस्थ हैं महामाई सभी स्वस्थ रखे ।
बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि राजपाल ठाकुर ने कहा कि छठ पूजा को इस बार सादगी एवं व्यवस्थित रूप से मनाया जाय साथ ही बाहर से आने वाले व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था की जाय इसके लिए अलग से व्यवस्था समिति का गठन किया जाय ।
अंत मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूजा कार्यक्रम में सभी समाज का बराबर सहयोग मिलते रहा है मुझे उम्मीद है की इस बार भी सभी लोग सहयोग करेंगे ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता रहा है ।इस बार भी मिलेगा ।
गौतम ने कहा कि कोबिड 19 के सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप ही छठ पूजा भव्य तरीके से मनाई जाएगी ओर उन्होंने कहा कि इस बार पूजा 8 अक्टूबर 2021 को चतुर्थी नहाय खाय से सुरु होगा ।9 अक्टूबर पंचमी खरना , 10 अक्टूबर सन्ध्या कालीन सूर्य अर्घ, 11 अक्टूबर को प्रातः सूर्य अर्घ के साथ समाप्त होगी ।
कार्यक्रम का संचालन गिरीश राजभर एवं जयप्रकाश ने किया बैठक में मुख्य रूप से दीनदयाल राजभर संजय भारद्वाज गोरखनाथ राजभर,डॉ राजाराम राजभर फुटकर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजू साहनी हरिंदर राजभर, ऋषि जयसवाल ,सोनू गुप्ता ,सतीश राजभर अनूप गुप्ता ,जितेंद्र प्रसाद ,अवधेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

















Leave a Reply