Advertisement

अविरल ने किया नगर निगम ऋषिकेश तथा लायंस क्लब डिवाईन के साथ मिलकर स्वच्छाग्रह मार्च का आयोजन


 

ऋषिकेश 03अक्टूबर। प्रोजेक्ट अविरल (अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट, जी०आई० ज़ेड०, साहस एन० जी० ओ० तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजना) ऋषिकेश शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत प्रोजेक्ट अविरल ने नगर निगम ऋषिकेश तथा लायनेस क्लब डिवाईन के साथ मिलकर गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छाग्रह मार्च का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के आयोजन “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत कराया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष  ललित मोहन मिश्र, नगर निगम एस आई  अभिषेक मल्होत्रा तथा लायनेस क्लब डिवाईन से उमा किंगर  ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर की। स्वच्छाग्रह मार्च  नगर निगम सभागार से शुरू होकर, हीरालाल मार्ग, अम्बेडकर चौक, रेलवे रोड, घाट रोड होते हुये त्रिवेणी घाट तक गयी। जहाँ स्वच्छाग्रहीयों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी एवं गंगा सभा आरती मंच से अविरल जिंगल का लोकार्पण किया गया।

इस स्वच्छाग्रह मार्च में रास्ते में पड़ा हुआ लगभग एक कूड़ा वाहन जितना कचरा स्वयंसेवियों द्वारा उठाया गया तथा दो क्लीन अप भी किये गये एवं लोगों को प्लास्टिक कचरे एवं उसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स ने अपने नायकों सीयूओ राहुल चौहान, विनायक चौहान, यूओ सागर, सचिन, तनुजा एवं राखी के नेतृत्व में ऋषिकेश की सड़कों पर बारिश में न सिर्फ मार्च किया बल्कि लोगों को अपने नारों से झकझोरा भी।

अविरल ने बताया कि कार्यक्रम में ऋषिकेश नगर निगम से नगर आयुक्त जी सी गुनवंत , सहायक नगर आयुक्त एलम दास , व्यापार मंडल से महेश किंगर  तथा लायनेस क्लब डिवाईन से अध्यक्षा रीचा सूरी, सचिव नैना खुराना तथा अन्य सदस्यों में दीपिका प्रभाकर, प्रिया गाँधी, गरिमा मिश्रा, श्वेता गुप्ता, प्रोमिला सडाना एवं हरलीन कौर एवं एनएसएस से मनोज गुप्ता  का विशेष सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *